स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव मे 09 से 12 सितम्बर मे गतका खेल मे दुर्ग संभाग की टीम मे शामिल बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 06 स्वर्ण 03 रजत 02 कांस्य पदक जीता है.

इनमे सेजस कन्या बेमेतरा की चांद चतुर्वेदी ने 19 वर्ष बालिका वर्ग सिंगल सोंटी ब्यक्तिगत मे स्वर्ण पदक, शाउमावि जेवरा के डिलेश्वरी, दुर्गा निशाद, सेजेस कन्या बेमेतरा की मुकेश्वरी दुबे ने 19 वर्ष बालिका वर्ग के सिंगल सोंटी टीम इवेंट मे रजत पदक, सेजेस कन्या बेमेतरा के दुर्गा गायकवाड, अरुणा यादव और जेवरा की गंगा ध्रुव ने 19 वर्ष बालिका वर्ग के फर्री सोंटी टीम इवेंट मे स्वर्ण पदक, जेवरा विद्यालय के प्रशान्त सोनकेवरे ने 19 वर्ष बालक वर्ग फर्री सोंटी मे रजत तथा जेवरा विद्यालय की प्रियंका साहू और ज्ञानोदय विद्यालय बेमेतरा की रौशनी यदु ने 17 वर्ष बालिका वर्ग के सिंगल सोंटी टीम मे कांस्य पदक जीतने मे सफल रही.
टीम के कोच मृत्युंजय शर्मा, दीपांकर मिर्जा, नेहा वर्मा एवं सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर सेजेस कन्या प्राचार्य श्रीमती कविता बाचपेयी, जेवरा स्कूल प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन, केजीबी बेमेतरा प्रभारी भारती घृतलहरे, बेमेतरा जिला गतका संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव अजय वर्मा, पी एस राजपुत, शाला प्रबंधन समिति जेवरा के अध्यक्ष महेन्द्र पाटिल, समिति सदस्य उदय भास्कर सिंह, प्रबल सिंह ठाकुर, ब्याख्याता नीता साहू, पुष्कर भोंसले, संतोषसाहू, रश्मिअग्रवाल, दीपशिखा माने, शाहिना सिन्हा, योगेश्वर देवांगन, पदमजा सिंग, मंजूषा सिंग, रौशनी गुप्ता, घनश्याम डनसेना, चिकेंद्र साहू,कविता शर्मा नॉवेन्द्र साहू प्रिन्स सिंग, कमल यादव आदि ने शुभकामनायें दिए है.