ग्राम जेवरा मे ग्राम वासियों एवं जिला सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त आयोजन मे सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह जेवरा स्कूल प्रांगण मे सरपंच महेन्द्र पाटिल, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रबल सिंह, पूर्व सरपंच उदय भास्कर सिंह ,नीलेश साहू, पंच लाला पाटिल, अभिषेक सिंह आदि की उपस्थिति मे सम्म्पन्न हुआ.

आयोजन के प्रथम दिवस यश चैलेन्जर्स, ओम पेंथर्स, जेवरा डेविल्स और अविभा लायंस के मध्य लीग मैच खेले गये. जिसमे अविभा लायंस ने ओम पेंथर्स को 7-3, यश चैलेन्जर्स ने जेवरा डेविल्स को 5-3 ,जेवरा डेविल्स ने ओम पेंथर्स को 2-1 से अविभा लायंस को यश चैलेन्जर्स को 8-2 से हराया.
लीग मैच मे यश चैलेंजर्स के पिचर कोमल पाटिल, अविभा लायंस की कैचर प्रियंका पाटिल, हिटर मयंक निशाद, ओम पेंथर्स की फील्डर खुबचंद ,जेवरा डेविल्स के हिटर विशेष साहू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मैच मे प्रिंस सिंह, दुष्यंत जोशी, देवांशु शर्मा, नेतराम साहू, जीतेन्द्र ,विकास पाटिल, कमल यादव, हरिश गायकवाड़, नीरज ने अंपायरिंग किया वही नम्रता गेंद्रे स्कोरर रही.
