नेशनल एथलेटिक्स शालेय चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 30 नवम्बर तक भिवानी (हरियाणा) में आयोजित हो रहा है. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा के करन वर्मा ने लांग जम्प 19 वर्ष बालक में वही विद्यालय की आकांक्षा साहू ने 19 वर्ष बालिका 110 मिटर हर्डल रेस में चयनित हुए है. इस उपलब्धि पर अनुपम अग्रवाल, आदित्य सिंह, विद्यालय के प्राचार्य गणेश राम घीतकर, कोच वीरेंद्र पटेल ने शुभकामनाये दिए.

Please follow and like us:

