सब जूनियर राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता 16 से 20 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित हुआ. जिसमे +66 किलो में पी. अभिषेक ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक जीते.

इस अवसर पर शिवरतन शर्मा, जिला संघ के संरक्षक अश्वनी शर्मा, प्रदेश जुडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, सचिव शम्भू सोनी, कैलाश बलानी, डॉ विकास अडील, परमानन्द सचदेव, आर के फूटान, मुरलीधर राव, पीताम्बर साहू, पी किरन, अभय केशरवानी, सदस्य राहुल शर्मा, कोच यशवंत ध्रुव आदि ने बधाई दिए.
Please follow and like us:
