गांधी स्टेडियम स्थित ग्राउंड में आज 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग अंडर 17 व 19 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज के मैच में गोल्डी बिहाडे, सुधाकर मिश्रा, जिला महामंत्री अंशु श्रीवास्तव, निशांत सिंह गोल्डी, शानू कश्यप, पार्षद दीपक यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेशभर से बालक एवं बालिका वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं।
Please follow and like us:

