विगत दिनों जिला कबड्डी संघ द्वारा कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 35 से अधिक महिला पुरुष की टीम ने हिस्सा लिया था. 5 से 7 दिसंबर तक बलौदा बाजार के भाटापारा में 25वीं राज्य जूनियर (बालक / बालिका) चैम्पियनशीप का आयोजन है। जिसमें राज्य की टीम का चयन होना है.
25वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (बालक / बालिका) कबड्डी चैम्पियनशीप मे शामिल होने के लिए सरगुजा जिला कबड्डी संघ ने 30 नवंबर को ट्रायल मैच रखा है। जिसमें विगत दिनों जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में शामिल टीमों के महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। ये ट्रायल अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम के अंदर स्थित बास्केटबाल ग्राउंड में सुबह 9 बजे से आयोजित है।
गर्ल्स वर्ग के लिए 28/12/2005 या उसके बाद की जन्म होना चाहिए। साथ ही 65 किलो या उससे कम वजन होना चाहिए. इसी तरह बॉयज़ वर्ग के लिए 75 किलो या उससे कम वजन और 18/01/2006 या उसके बाद का जन्म होना चाहिए।

ट्रायल के लिए आयोजित बैठक में विश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप जीतने की बधाई और शुभकामना दी गई। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव अमितेष पाण्डेय, सह सचिव निशांत गोल्डी सिंह, तकनीकी सदस्य और सलाहकार राजेश प्रताप सिंह, सुशील बाखला और अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
