भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के निर्देशानुसार वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा प्रदेश एसोसिएशन के साथ मिलकर देशभर के 150 शहरों में अस्मिता किकबॉक्सिंग सिटी लीग का आयोजन किया जा रहा है।
किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इसी तारतम्य में प्रदेश एसोसिएशन द्वारा राज्य के 5 शहरों में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 14 नवंबर को फीलानंदम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अंबिकापुर सरगुजा में इसका आयोजन संपन्न हुआ।
एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता फेडरेशन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बालिकाओं एवं महिला खिलाड़ियों के कौशल विकास हेतु कराई जा रही है, जिसमें पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल फॉर्म्स एवं क्रिएटिव फॉर्म्स के किकबॉक्सिंग इवेंट्स में लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व राज्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ, दीपक सूर्यवंशी, श्री अतुल मेहता, श्रीमती रेखा मेहता सह निदेशक फीलानंदम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं अतिथियों ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक सूर्यवंशी व जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सरवर एक्का, नितिन श्रीवास्तव ,दीपक प्रजापति, सोनिया सिंह, स्वाति राजवाड़े, खेलावन दास, लकी ठाकुर, गन्नू खत्री, आदित्य मुंडा आदि उपस्थित रहे।

