
उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा सेक्टर की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में सरगुजा सेक्टर ने मजबूत प्रतिद्वंद्वी रायपुर सेक्टर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं फाइनल मुकाबले में दुर्ग सेक्टर को बड़े अंतर से शिकस्त देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

संघ से सरगुजा सेक्टर टीम में प्रज्ञा मिश्रा, प्रिया जायसवाल, रिविका लकड़ा, रिमझिम मिश्रा, रागिनी, सुष्मिता, साक्षी तिर्की, प्रीति मिंज, संशिता शामिल रही. इस ऐतिहासिक जीत पर सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दिए.
Please follow and like us:
