छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 प्लेट ग्रुप के मैच भिलाई के सेक्टर 1 ग्राउंड में खेला गया। टैलेंट हंट एकेडमी बिश्रामपुर के खिलाड़ियों ने सरगुजा की ओर से जिला मैच खेलते हुए कोरबा के विरुद्ध अपना दम दिखाया और मैच अपने नाम किया। कोरबा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 97 बनाकर पूरी टीम 40.5 गेंद में ऑल आउट हो गई।

सरगुजा की ओर से हर्ष चौधरी ने 5.5 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। 98 रनों की पीछा करने उतरी सरगुजा की टीम का शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रहा। पहला विकेट दो रन पर दूसरा तीन रन पर तीसरा 11 रन पर चौथा 17 रन पर पांचवा विकेट 36 रन पर गिर गया। तीन रन पर दो विकेट होने के बाद स्वास्तिक केसरी मैदान पर आए और अपने सूझबूझ से पारी को धीरे-धीरे आगे तक लेकर गए। दूसरे तरफ एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
स्वास्तिक ने 137 गेंद पर नवाब 50 रन बनाए और साथ ही आठ ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिए। इस जीत पर टैलेंट हंट एकेडमी के फाउंडर मेंबर संचालक, कोच, राजेश जैन, अमित मित्तल ,यू पी केसरी, राजेंद्र पासवान, रवि, वरुण राज, आदित्य विश्वास एवं सीनियर खिलाड़ी ने बधाई दिए.