CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ CENTRAL DESK अंतराष्ट्रीय कराते स्पर्धा थाईलैंड के लिए जाएंगे रायगढ़ के अक्षय
राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद एशियन कराते फेडरेशन एवं थाईलैंड कराते एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराते स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए रायगढ़ के अक्षय गुप्ता.
जिले का नाम को गौरवान्वित करने पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपनी ओर से अक्षय गुप्ता को अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो की अक्षय गुप्ता कराते के जिले के पहले नेशनल रेफरी भी है एवं वरिष्ठ कराते मास्टर रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता के बड़े पुत्र है ।
छत्तीसगढ़ से चयनित सीनियर वर्ग में खेत्रो महानंद, अक्षय गुप्ता, जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य भारतीय कराते संघ के राष्ट्रीय सचिव रजनीश चौधरी के नेतृत्व में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर थाईलैंड में अंतराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने रवाना होंगे।