अग्रोहा मित्र मंडल के द्वारा 25 दिसंबर से अग्रवाल प्रीमियर लीग एपीएल 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 25 से 28 दिसंबर तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज की 8 टीम भाग लेंगी। अग्रवाल प्रीमियर लीग के लिए पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकालकर एक निजी होटल में टीमों का चयन , ट्रॉफी अनावरण एवं जर्सी लॉन्च किया गया, जिसमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल ,सीए आनंद अग्रवाल एवं अग्रोहा मित्र मंडल के सदस्य-अनिल अग्रवाल (गुड़ाखू वाले), नितिन बेरीवाल, अमेश बुधिया, अंकुर अग्रवाल, कपिल जाजोदिया,सीए अंशुमन जाजोदिया, यशवंत सराफ, सीए मयंक अग्रवाल, विपिन जाजोदिया, विनीत मित्तल, चंदन अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग, अभिनय अग्रवाल, डॉ आयुष अग्रवाल, वैभव जाजोदिया, आशीष जैन एवं अग्रवाल एवं समाज के सैकड़ो युवाओं की मौजूदगी में टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया तथा टीम के लिए जर्सी का वितरण भी किया गया।

अग्रोहा मित्र मंडल आयोजन समिति ने बताया की 25 से 28 दिसंबर तक अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 8 टीमों का चयन किया गया है । प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे। मिनी स्टेडियम, गांधी चौक में आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच 25 दिसंबर की शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतिदिन चार मैच खेले जाएंगे और 28 दिसंबर को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।
विजेता टीम को आयोजन समिति के द्वारा ₹2 लाख के नगद राशि तथा प्रीमियर लीग ट्रॉफी प्रदान की जाएगी तथा उपविजेता टीम को एक लाख की नगद राशि तथा एपीएल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार के लिए 21000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी तथा मैन ऑफ द मैच में प्रत्येक मैच में 5100 की नगद राशि खिलाड़ी को प्रदान की जाएगी तथा फाइनल तथा सेमी फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को समिति के द्वारा 11000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर बेस्ट क्षेत्ररक्षण करने वाले तथा पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के सदस्य प्रतिदिन खेल मैदान में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं और अग्रवाल समाज के युवाओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है । अग्रोहा मित्र मंडल ने कहा है कि अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल समाज के युवाओं में खेल के प्रति एक जुनून का वातावरण पैदा करेगा और समाज में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को खेल मैदान में अपने जौहर दिखाने का अवसर भी मिलेगा और समाज के खिलाड़ियों की प्रतिभा भी उजागर होगी।
अग्रवाल समाज के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। एपीएल 2025 निश्चित ही बिलासपुर के खेल परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला आयोजन साबित होगा। समाज एवं शहर के नागरिक इस खेल महोत्सव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आठ टीमों का चयन तथा टीम के ओनर
अग्रोहा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 8 टीमों का चयन किया गया है। जिसमें राइजिंग स्टार के टीम ओनर लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, ब्लैक राइडर्स के टीम ओनर्स आयुष मित्तल, अयोध्या चेरियट के टीम ओनर संजय मुरारका, इंद्रप्रस्थ सुपर किंग के ओनर गर्वित अग्रवाल, मिल्कियाना मास्टर्स के ओनर शिव अग्रवाल, लखदातार वारियर्स के ओनर किंशुक अग्रवाल , एलिट स्क्वाड के ऑनर्स दिनेश अग्रवाल तथा रमेश चौधरी है। खाटू श्याम चैंपियंस की टीम के ओनर्स सुनील सुल्तानिया ,सीए विमल अग्रवाल, और राजेश गोयल हैं। सभी टीमों को जर्सी का वितरण किया गया। जर्सी लॉन्चिंग तथा टीम ओनर्स खिलाड़ियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों के बीच के बीच ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम से खिलाड़ियों का चयन किया गया, और टीम बनाई गई , तथा जर्सी का लांचिंग हुआ। आठ क्रिकेट टीम को दो समूह में बांटा गया है। प्रत्येक समूह की हर टीम अपने समूह की अन्य सभी टीमों से मुकाबला करेगी। लीग मैच 8- 8 ओवरों के होंगे। सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। अंपायर का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से अग्रवाल समाज के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, अग्रवाल समाज के लोगों में इस खेल महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। अग्रवाल समाज में पहली बार अग्रोहा मित्र मंडल के द्वारा इस बड़े पैमाने पर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की चर्चा पूरे प्रदेश में एवं बिलासपुर जिले संभाग में है। समाज के युवा 25 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह होंगे प्रीमियर लीग के स्पॉन्सर
अग्रवाल प्रीमियर लीग के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्पॉन्सर्स जिसमें टाइटल स्पॉन्सर फॉर्चून एलिमेंट एवं अन्य स्पॉन्सर्स पूजा सिटी,एल -एम.फार्म, अनुराग बंसल- शोभित जाजोदिया, श्री राम ज्वेलर्स, हम साथ साथ हैं ग्रुप, अजय अग्रवाल बी.टी.सी, यादवेंद्र शाह, रवि चौधरी, ललित नूनीवाल, अनिल गोयल, प्रमोद सिंघानिया, अनिरुद्ध अग्रवाल, रजत अग्रवाल, अवनी इंटरप्राइजेज, बेवरेज पार्टनर- नर्मदा ड्रिंक्स, रेडियो पार्टनर-रेडियो आरेंज , आउटडोर पार्टनर -विजय एडवरटाइजर्स, टेंट पार्टनर -अभिषेक टेंट फूड पार्टनर द साल्ट किचन, इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर होंगे।

