CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR राज्य स्तरीय भाला फेक प्रतियोगिता में शामिल हुए १३१ खिलाड़ी
प्रथम राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ. यह स्पर्धा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम पर 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया गया.
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता में 131 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया है.
स्पर्धा में 14वर्ष ,16वर्ष ,18वर्ष ,20 वर्ष और 23 वर्ष के बालक/ बालिका /महिला एवं पुरुष खिलाड़ी शामिल थे. यह प्रतियोगिता नीरज चोपड़ा के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बनने के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई थी, जिससे खिलाड़ियों को इससे प्रेरणा मिले.
भारतीय एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में भारत के सभी राज्यों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनलाल डांगी पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज, कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद याकूब शेख पूर्व वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, विशेष अतिथि के रुप में विजय केसरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, अमरनाथ सिंह उपाध्यक्ष एवम कार्यकारी सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपस्थिति में संपन्न हुआ.
स्पर्धा के तकनीकी अधिकारी के रूप में सुभाष कुमार, सुनील पटेल, के श्रीनू, गोविंद राव, एवम रवि पारिख उपस्थित थे. कोच के रूप में दीपक कुमार और मन्तोष साहू उपस्थित थे.
विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बामरा के मार्गदर्शन में आज 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाया गया यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया I