Sport News

KHELNEWZ RAIPUR DESK नेशनल स्कूल गेम्स में कसमला ने फेंसिंग स्पर्धा में जीती मेडल

69 वीं नेशनल स्कूल गेम्स के अंतर्गत अंडर 14 फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता छत्रपति संभाजीनगर में सीबीएसई टीम से भाग लेते हुए आदर्श इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सैय्यद कसमला अली ने सेबर टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

यह प्रतियोगिता 21 से 25 दिसंबर तक महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ियो ने भाग लिया। कसमला अली कक्षा 8 वीं में अध्यनरत है वह 2 साल से विद्यालय के व्यायाम शिक्षक प्रवीण कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और उन्हीं के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ हरेंद्र पाल चौहान , रायपुर फेंसिंग संघ सचिव अखिलेश दुबे, फेंसिंग कोच मोहनीश वर्मा आदि ने बधाई दिए.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *