
भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मार्गदर्शन में खेल एवं खिलाड़ीयो के विकास हेतु खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अलग अलग स्तर पर प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुद्वान ने बताया कि खेलो इंडिया मुहिम के तहत देश भर के 150 शहरों में अस्मिता किक बॉक्सिंग सिटी लीग का आयोजन वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट जोन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक इंदौर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 68 बालिका एवं महिला किक बॉक्सर भाग लेंगे। जिसमें कोरबा जिले के सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी से लोकिता चौहान, मानसी यादव, नाफ़िया सिद्दिकी, नूतन तिवारी, श्रेया लक्ष्मी साहू, कर्रा तेजस्विनी, दिव्या कर्ष, वी सांभवी, वी ज्ञानवी, अंशिका चंद्रा, माही जायसवाल, सिद्धि सिंह सोनवानी, कृति शर्मा एवं हर्षिता यादव सहित 14 खिलाड़ीयो का चयन सिटी लीग एवं गत किक बॉक्सिंग स्पर्धाओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

सभी खिलाड़ी संस्थापक छत्तीसगढ़ किकबकसिंग एसोसिएशन एवं मुख्य प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रभात साहू के साथ प्रतियोगिता में अलग अलग वजन वर्ग में भाग लेंगे। एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता फेडरेशन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बालिकाओं एवं महिला खिलाड़ियों के कौशल विकास हेतु कराई जा रही है, जिसमें पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, लो किक, म्यूजिकल फॉर्म्स के किकबॉक्सिंग इवेंट्स संपादित होंगे, इसमें विजयी खिलाड़ी अस्मिता खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पात्र होंगे।
इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को भारत सरकार द्वारा नगद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा। टीम रवाना होने से पूर्व सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी द्वारा प्रतिभागियों को ट्रैक शूट प्रदान किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल प्रभारी आर के साहू, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, वरिष्ठ किकबॉक्सिंग खिलाड़ी अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, मयंक डडसेना, जुनैद आलम, रमेश साहू, अशोक साहु, प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, सुयश नामदेव, जगदीश यादव आदि ने शुभकामनाएं दिए है.
