
भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं बिहार संघ के संयुक्त तत्वाधान में साउथ एशियन बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला का आयोजन पटना, बिहार में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन हुआ है. पुरुष वर्ग में महेश कुमार, भिलाई रिया तिवारी, कवर्धा एवं चेतन साहू, चेतना साहू दुर्ग का चयन हुआ है. यह खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से अपने खेल कौशल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपना स्थान बनाए हैं।

तीनों खिलाड़ी 24 तारीख को साउथ बिहार एक्सप्रेस से भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पटना रवाना होंगे. उनकी इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ बाॅल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष, रजि उन्नी अध्यक्ष बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब, टीवीएस रेड्डी सेक्रेटरी बीएसपी बाल बैडमिंटन क्लब, जीएल प्रसाद आदि ने शुभकामनाये दिए है.रिया तिवारी ने नेशनल एवं जोनल प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त किए हैं, पिछले 10 सालों से सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

