
जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वधान में एक दिवसीय आयु 13 वर्ष , 15 वर्ष एवं 17 वर्ष जिला रैंकिंग बालिका टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 21 दिसम्बर को खेल केंद्र लोरमी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा पाटले , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन प्रमुख मुकेश सिंह राठौर उपस्थित थे ।
13 वर्ष बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान- भावना अहिरवार ,
15 वर्ष बालिका वर्ग में
प्रथम स्थान- गुंजा बंजारे
17 वर्ष बालिका वर्ग में
प्रथम – गंगा कश्यप
द्वितीय – छोटी यादव
तृतीय – रिशमा साहू
चतुर्थ – सिद्धि कश्यप
पंचम – श्वेता ध्रुव
छठवां – रेशमी माथुर
सातवा – तिमलेश्वरी
मुख्य निर्णायक जितेंद्र कुमार साहू थे. स्पर्धा में सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल्स एवं प्रमाण पत्र, प्रतिभागियों को मेडल्स व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस सफल आयोजन में सदस्य शुभम निषाद, शेखर, अजय व जय का प्रमुख योगदान रहा ।

Please follow and like us: