
शासकीय राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम द्वारा एक दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 20 दिसंबर को आयोजित हुआ. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ समीक्षा चंद्राकार, श्रीमति नंदिनी ओंकार साहू ( जनपद पंचायत सदस्य गरियाबंद एवं महिला एवं बाल विकास सभापति), प्रवीण पुष्पाकर, शिवकुमार पांडे ( क्रीड़ा अधिकारी सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय ), गोपाल साहू ( खेल शिक्षक शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परखंदा ) थे.

प्रतियोगिता में नेताजी महाविद्यालय अभनपुर की पुरुष टीम विजेता एवं महासमूंद महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही तथा तृतीय स्थान पर राजीव लोचन महाविद्यालय एवं महिला वर्ग में कुरूद महाविद्यालय विजय रही एवं नेताजी महाविद्यालय अभनपुर उपविजेता रही.इस प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालय की टीमें शामिल रही जिसमें गुरु घासीदास महाविद्यालय कुरूद, सेठ फूलचंद नयापारा, पीजी कॉलेज महासमुंद, हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, नेताजी सुभाष महाविद्यालय अभनपुर एवं मेजबान राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम शामिल थे।
स्पर्धा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी मनीष साहू के नेतृत्व से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. जिसमे राजेश बघेल, तोपचंद बंजारे, किशन साहू ,डहरु सोनकर, खोमन साहू का योगदान रहा.कार्यक्रम में शामिल रहे चित्रा खोटे, क्षमा, शिल्पा मसीह, मुकेश कुर्रे, डॉ भानु नायक, डॉ ग्रीष्मा सिंह, प्रदीप टंडन हेमचन्द साहू उपस्थित थे । महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के सदस्य दुर्गा देवांगन , लक्ष्मी साहू, चमेली चंदाने, राहुल साहू, सारिका वर्मा, विभांशु घृतलहरे, राहुल गर्ग ( जिला सचिव गरियाबंद बॉल बैडमिंटन संघ ) द्वारा आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा.