Table tennis

KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता अंतिम चरण में

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वेटरन्स समिति द्वारा आज 21 दिसंबर को सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा में चल रहे “केजरीवाल्स तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल (आयु वर्ग 40), पुरुष एकल (आयु वर्ग 50), पुरुष एकल (आयु वर्ग 60), पुरुष एकल (आयु वर्ग 65), पुरुष एकल (आयु वर्ग 70) एवं महिला एकल (आयु वर्ग 40), महिला एकल (आयु वर्ग 50), महिला एकल (आयु वर्ग 65) के अंतिम दौर के सुपर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।

उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दिया की प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण के विधायक एवं रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने किया तथा विशेष अतिथि प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक एवं मास्टर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय केजरीवाल एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी थे।

मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के सचिव प्रेमराज जाचक एवं मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शकील साजिद ने किया। प्रतियोगिता में सभी वर्गों के सुपर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें अभी तक खेले गए मैचों के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है

पुरुष एकल (आयु वर्ग 40)

रजनीश ओबेराय (दुर्ग), नामित कोठारी (रायपुर), शैलेश डागा (रायपुर), पार्थो देवघरिया (कोरबा), निशांत क़ानूगा (रायपुर), चिरंजीत राय (रायपुर महानगर) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें रजनीश ओबेराय (दुर्ग), शैलेश डागा (रायपुर), निशांत क़ानूगा (रायपुर) अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं.

पुरुष एकल (आयु वर्ग 50)

राजेश अग्रवाल (रायपुर), बी. रविकांत (बिलासपुर), राजशेखर शर्मा (रायपुर महानगर), प्रमोद शार्दुल (धमतरी), राजेश लुनिया (रायपुर), संजय दुबे (दुर्ग) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें राजेश लुनिया (रायपुर), राजशेखर शर्मा (रायपुर महानगर), राजेश अग्रवाल (रायपुर) अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं

पुरुष एकल (आयु वर्ग 60)

संजय लहेजा (बिलासपुर), पराग दोषी (रायपुर), अरविन्द कुमार शर्मा (रायपुर महानगर), प्रशांत बापट (रायपुर), गिरिराज बागड़ी (रायपुर), हनी अरोरा (बिलासपुर) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें संजय लहेजा (बिलासपुर), गिरिराज बागड़ी (रायपुर), अरविन्द कुमार शर्मा (रायपुर महानगर) अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं

पुरुष एकल (आयु वर्ग 65)

पी.एन. मजुमदार (कोरिया), के. रविशंकर (बिलासपुर), अरुण बावरिया (रायपुर), हरीश पांडे (रायपुर), अजीत बेनर्जी (रायपुर), सुरेश दुबे (रायपुर), एस. व्ही पेंढारकर (रायपुर महानगर) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें के. रविशंकर (बिलासपुर), अजीत बेनर्जी (रायपुर), एस.व्ही। पेंढारकर अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं.

पुरुष एकल (आयु वर्ग 70)

सुरजीत सेनगुप्ता (बिलासपुर), डा. भरत अग्रवाल ( खैरागढ़), के.बी. सिंह (रायपुर), एम.आर. निरापुरे (रायपुर महानगर), टी.के. डे (बिलासपुर), जी.एल. अग्रवाल (रायपुर महानगर), के.वेंकट प्रसाद (बिलासपुर) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें सुरजीत सेनगुप्ता (बिलासपुर), के.बी. सिंह (रायपुर), के.वेंकट प्रसाद (बिलासपुर) अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं.

महिला एकल (आयु वर्ग 40)

दिव्या आमदे (रायपुर महानगर), डा. स्वाति बांठिया (रायपुर), मोनिका दीवान (बिलासपुर), निखत परवीन अंसारी (रायपुर) के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें सुश्री दिव्या आमदे (रायपुर महानगर), डा. स्वाति बांठिया (रायपुर) अपने मैच जीतकर आगे चल रहे हैं महिला एकल (आयु वर्ग 50)प्रमिला ठाकुर (रायपुर महानगर), रेणुका सुब्बा (रायपुर), गीता पंडित (रायपुर) के मध्य अंतिम मुकाबले खेले जा रहे हैं

महिला एकल (आयु वर्ग 65)

सुश्री ईरा पंत (रायपुर), गौरी डे (बिलासपुर), सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर), सुमंत चतुर्वेदी (बिलासपुर) के मध्य अंतिम मुकाबले खेले जा रहे हैं.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी एवं सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रवीण निरापुरे, श्री अभिनव शर्मा हैं. यह जानकारी आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया ।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *