
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने तथा उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की लोक कला एवं संस्कृति को अपनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी कराया जाएगा। जिला स्तर पर युवा महोत्सव दिनांक 15 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक जिलों में किया गया है तथा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में स्थित राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में 23 से 25 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
राज्य युवा महोत्सव का उद्घाटन 23 दिसम्बर को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र के आऊटडोर स्टेडियम में किया जाना है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, स्पीकर छत्तीसगढ़ विधानसभा रमन सिंह एवं उपमुख्यमंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) श्री अरूण साव जी के साथ ही राज्य के केबिनेट मिनिस्टर, विधायकों एवं विभिन्न आयोग/मंडल के अध्यक्ष की उपस्थिति रहेगी। 3400 प्रतिभागी के मध्य 14 विधाओं में होगी प्रतिस्पर्धा – राज्य युवा महोत्सव में 33 जिलों से लगभग 3400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो जिला स्तर पर विभिन्न विधाओं में अपने हूनर से प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।
इस युवा महोत्सव में 06 स्थलों पर 14 विधाओं का आयोजन होगा, जिसका विवरण निम्नानुसार है – 1. मुख्य मंच – लोकनृत्य, सुआ नृत्य 2. ओपन मंच – राॅक बैण्ड, पंथी नृत्य 3. डोम प्रशासनिक भवन के सामने – करमा नृत्य, राऊत नाचा, लोकगीत 4. ओपन एरिना आऊटडोर स्टेडियम – साईंस मेला, चित्रकला 5. इण्डोर स्टेडियम – एकांकी नाटक 6. कबड्डी इण्डोर हाॅल – वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा, कहानी लेखन, तथा कविता लेखन03 दिन तक आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम – 03 दिनों तक चलने वाले इस युवा महोत्सव में 14 विधाओं में होने वाली प्रतियोगिता के अतिरिक्त प्रति दिवस सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।
इनमें 23 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के पहले सुपर स्टार श्री अनुज शर्मा जी अपने बैण्ड (आरूग बैण्ड) के माध्यम से एक शानदार प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिकत 24 दिसम्बर को स्वप्निल बैण्ड और काफिला बैण्ड तथा 25 दिसम्बर को आरू साहू और दायरा बैण्ड (बस्तर) की भी मनमोहक प्रस्तुति होने वाली है।
कवि सम्मेलन में डाॅ. कुमार विश्वास भी होंगे शामिल
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य युवा महोतसव के अंतर्गत ही इस बार बिलासपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए कवि सम्मेलन का भी आयोजन करने जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में युग कवि डाॅ. कुमार विश्वास बिलासपुर में काव्य पाठ करने जा रहे हैं, इस के साथ ही इस काव्य सम्मेलन में डाॅ. कुमार विश्वास के साथ ही देश के ख्यातिप्राप्त तथा देश-विदेश में अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले श्री दिनेश बावरा, श्री सुदीप भोला, श्री रमेश मुस्कान, सुश्री श्रद्धा शौर्य, श्री देवेन्द्र परिहार और श्री हीरामणि वैष्णव भी बिलासपुर के श्रोताओं को अपनी अनुपम कविताएं सुनाने वाले हैं।
खेलो इंडिया नेशनल ट्रायबल गेम्स की होगी लाॅन्चिंग
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया नेश्नल ट्रायबल गेम्स का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है और इस युवा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर ही खेलो इंडिया नेशनल ट्रायबल गेम्स की लाॅन्चिंग की जा रही है। लाॅन्चिंग के अवसर पर खेलो इंडिया नेशनल ट्रायबल गेम्स में शामिल मलखंब खेल का प्रदर्शन “इंडियाज़ गाॅट टैलेण्ट“ के प्रतिभागी करेंगे। इस लाॅन्चिंग के अवसर पर खेलो इंडिया नेशनल ट्रायबल गेम्स के मस्कट “मोर वीर“ की भी झलक देखने को मिलेगी। विदित हों कि, माह फरवरी प्रारंभ में खेलो इंडिया नेशनल ट्रायबल गेम्स का आयोजन छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने जा रही है।
