
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बैडमिंटन महिला टीम ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन सम्बलपुर विश्वविद्यालय, ओडिसा में 20 से 24 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है.टीम का प्रशिक्षण शिविर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में आयोजित कराया गया।

प्रस्थान के पूर्व टीम के सभी खिलाड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजय तिवारी से मुलाकात किये. कुलपति जी ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। टीम के सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया. टीम के मैनेजर डाॅ. नरेश देशमुख सहायक प्राध्यापक कल्याण महाविद्यालय भिलाई है व प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा ताम्रकार है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, खेल संचालक डाॅ दिनेश नामदेव उपस्थित रहे।
टीम में शामिल खिलाड़ी
स्तुति सुक्तेल शासकीय पीजी महाविद्यालय बालोद, सारा नवाब श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, नूपुर पांडे शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव, अंशिका अग्रवाल शासकीय कमला देवी महाविद्यालय राजनांदगांव है।

