Hockey

KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का आयोजन कल से संस्कारधानी में

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 5वीं छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का आयोजन 21 से 28 दिसंबर तक चीखली स्कूल मैदान में किया जाएगा। 8 दिवसीय इस अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में देश एवं प्रदेश की चुनिंदा 12 उत्कृष्ट टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

हॉकी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्व. सुरजीत सिंह भाटिया की स्मृति में प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31000 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वही समाज सेवी बहादुर अली द्वारा संस्था अजीज मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उपविजेता टीम को 21000 की नगद राशि दी जाएगी।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल टीम, आपात व्यवस्था, पेयजल, आवागमन हेतु इको फ्रेंडली वाहन, मैच ऑफिशियल्स, बेस्ट प्लेयर एवं बेस्ट दर्शक पुरस्कार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं NIS गोल्ड मेडलिस्ट कोच मृणाल चौबे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 50 प्रतिशत टीमें छत्तीसगढ़ से और 50 प्रतिशत टीमें अन्य राज्यों से रखी गई हैं। इस अनोखे फार्मूले से प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अधिक मैच और बेहतर प्रतिस्पर्धात्मक माहौल प्राप्त होगा।

भाग लेने वाली प्रमुख टीमें

खेलो इंडिया सेंटर, राजनांदगाँव

जिला हॉकी संघ, राजनांदगाँव

अमरावती एकादश (महाराष्ट्र)

आर.के. रॉय हॉकी अकादमी, पटना (बिहार)

भोपाल एकादश (मध्यप्रदेश)

सेल हॉकी अकादमी, राउरकेला (ओड़िशा)

तमिलनाडु एकादश, चेन्नई

मेंघबरन सिंह हॉकी अकादमी, गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश)

स्टेट खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बिलासपुर

जिला हॉकी संघ, कवर्धाजिला हॉकी संघ, दुर्ग

झारखंड एकादश

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *