
जिले के प्रमुख स्कुल में शुमार संस्कार पब्लिक पढ़ाई के साथ साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास व उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए खेल के क्षेत्र में उन्हें मॉडर्न तरीके से आगे बढ़ाने में बेहद प्रयासरत है. स्कुल के डायरेक्टर श्री राम चंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चो में हॉर्स राइडिंग सिखने को लेकर बहुत ललक थी, उसी के मद्देनज़र विद्यालय परिसर में अब अन्य खेलो के प्रशिक्षण के साथ ही हॉर्स राइडिंग को भी सिखने का मौका स्कुल के बच्चो को मिलेगा.
Please follow and like us:
