Table tennis

KHELNEWZ RAIPUR DESK रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जारी ईस्ट ज़ोन टीटी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के मध्य खिताबी भिड़ंत जारी

पूर्व क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का उद्घाटन 15 दिसंबर को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पूर्व क्षेत्र की विभिन्न विश्वविद्यालयों की 25 पुरुष टीमों एवं 18 महिला टीमों की भागीदारी है। प्रतियोगिता का आयोजन नॉक-आउट सह लीग प्रणाली के अंतर्गत किया जा रहा है।15 दिसंबर को प्रतियोगिता के प्रथम दिवस प्रातः 9:00 बजे से मुकाबलों की शुरुआत हुई. स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन अपराह्न 3:00 बजे स्कूल ऑफ स्टडीज इन फिजिकल एजुकेशन में आयोजित किया गया।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत विश्वविद्यालय कुलगीत एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुत किए गए।

अतिथियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रो. रीता वेणुगोपाल, क्रीड़ा निदेशक एवं आयोजन सचिव, ने उद्घाटन वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा प्रतियोगिता के उद्देश्य एवं अंतर-विश्वविद्यालय खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना एवं निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की शपथ ली गई। उद्घाटन समारोह को रिदमिक योग, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, सामूहिक प्रदर्शन तथा गतका जैसी आकर्षक सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रस्तुतियों ने विशेष गरिमा प्रदान की।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल, कुलसचिव, ने समग्र शिक्षा में खेलों की भूमिका पर बल दिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल, कुलपति, ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं निष्पक्षता बनाए रखने का संदेश दिया तथा सभी प्रतिभागी टीमों को सफल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह का समापन प्रो. राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ स्टडीज इन फिजिकल एजुकेशन, द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

आज खेले गए मुकाबले में मेन्स राउंड 3 मैच

1. नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मणिपुर ने अटल बिहारी यूनिवर्सिटी बिलासपुर को 3-1 पॉइंट से हराया

2. शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी, बस्तर ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश को 3-0 पॉइंट से हराया

3. DRIEMS यूनिवर्सिटी कटक ने विश्व भारती स्पोर्ट्स बोर्ड को 3-1 पॉइंट से हराया

4. PT रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर ने IGKVV, रायपुर को 3-0 पॉइंट से हराया

5. उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने MGKV वाराणसी को 3-0 पॉइंट से हराया

6. रवींद्र भारतीय यूनिवर्सिटी कोलकाता ने मिजोरम यूनिवर्सिटी को 3-2 पॉइंट से हराया

7. डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी ने अंजनेया यूनिवर्सिटी, रायपुर को 3-0 पॉइंट से हराया

8. BHU वाराणसी ने KISS, भुवनेश्वर को 3-0 पॉइंट से हराया

विमेन्स राउंड 3 नॉकआउट मैच में

10. उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने IGKVV रायपुर को 3-0 पॉइंट्स से हराया

11. BHU वाराणसी ने मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी को 3-0 पॉइंट्स से हराया

12. रवींद्र भारतीय यूनिवर्सिटी कोलकाता ने मणिपुर यूनिवर्सिटी को 3-0 पॉइंट्स से हराया

13. हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने CSVTU भिलाई को 3-0 पॉइंट्स से हराया

14. पं रविवि की बॉयज टीम ड्रीम यूनिवर्सिटी गौहती आसाम कों 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल पहुंची कल जाधवपुर विवि से होगा मुकाबला

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *