हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वाॅलीबाॅल महिला टीम गुरू घांसीदास यूनिवर्सिटी में 10-14 दिसंबर तक आयोजित ईस्ट जोन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई को प्रथम पाली में 25-16, द्वितीय पाली में 25-11 एवं तृतीय पाली 25-11 से पराजित कर प्रथम मैच में जीत हासिल की।

टीम के खिलाड़ियों में कोमल सिंह, दीप्ति, कृतिका रेड्डी, विभा ठाकुर, आफॅरिन एवं लक्ष्मी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम ने जीत हासिंल किया। टीम की इस जीत पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप व खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने साथ ही महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे एवं डाॅ. रमेश कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को बधाई दिए।

खेल संचालक डाॅ नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का प्रशिक्षण शिविर स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको में आयोजित कराया गया। खिलाड़ियों का अभ्यास टीम के प्रशिक्षक सुश्री मनीषा (वन विभाग दुर्ग) द्वारा कराया गया। इस टीम के मैनेजर मैनेजर डाॅ. विरेन्द्र सिंह क्रीड़ाधिकारी श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई है।

