खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन बीकानेर राजस्थान में 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित हुआ. स्पर्धा में तीसरा स्थान अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर को मिला. टीम के आज बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर समस्त क्रीड़ा अधिकारियों ने स्वागत किया.

टीम में शामिल खिलाड़ी के रूप में नूतन, रुखसार, सरोजिनी, रूपल, संध्या, अनु, वंदना किरण, सिमरन, रोशनी, टीम प्रबंधन के रूप में डॉक्टर बसंत अंचल, प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर का सभी ने अभिनन्दन किया.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर खेल संचालक डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ अजय सिंह, मुकेश घोरे, डॉक्टर सुरेश पावर, डॉ अजय यादव, हेमंत परिहार, मुकेश जांगड़े आदि ने बधाई दिए.

Please follow and like us: