15वी राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता बिलासपुर में 6 से 7 दिसंबर तक सम्पन हुआ. महिला वर्ग में फाइनल स्कोर दुर्ग 28 और रायपुर 9 रहा, दुर्ग टीम ने इस मैच को 19 अंक से जीत लिया।फाइनल मैच पुरुष वर्ग में दुर्ग और जांजगीर के बीच 13-13 के स्कोर से बराबर हुआ.
एक्स्ट्रा टाइम में जांजगीर ने एक अंक से जीत हासिल किया. दुर्ग बॉयज़ में रनर अप रहा. जिला नेटबॉल परिवार की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों एवं कोच और मैनेजर की भूमिका निभाने हेतु मोहन राव एवं इमरान खान को शुभकामनाएं प्रेसित किया गया.

Please follow and like us:

