अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से विवेक रॉय
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे ओडीआई मुकाबले में भारत के शान विराट कोहली का बल्ला चला ताबड़तोड़. आज के मुकाबले में यशस्वी और पूर्व कप्तान रोहित के जल्दी आउट होने के बाद विराट और ऋतुराज ने संभाला मोर्चा. दोनों बल्लेबाज़ों को रास आया छत्तीसगढ़ का मैदान. कोहली रांची के फॉर्म को कंटिन्यू करते हुए एक और ताबड़तोड़ शतक बनाया. ऋतुराज ने भी 75 गेंदों में अपने शतक को खास अंदाज़ में पूरा किया. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फँस को कोहली और ऋतुराज ने झूमने का पूरा मौक़ा दिया.

Please follow and like us:
