अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता कोटा ( राजस्थान ) में 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित है. प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ से राष्ट्रीय निर्णायक माधुरी साहू, छबि राम विश्वकर्मा का चयन किया गया है. ये दोनों पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी सेवा दे चुके हैं।

इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष विजय बघेल, सचिव डॉ राजेश जंघेल, कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल, जयंत बागची जी, अजय दीप सारंग, ललित साहू, कोमल सोनी, अशोक साहू, जुगल साहू ने शुभकामनाएं दिए। इसी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के लगभग 20 बालिका एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। कोच अजय दीप सारंग, कोमल सोनी टीम प्रबंधक होंगे।

Please follow and like us: