छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जून 2022 से स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला बिलासपुर मेें खेलो इंडिया स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेन्स का संचालन किया जा रहा है।
उक्त अकादमी में राज्य भर के अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 03 वर्षों में ही सेंटर से लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। विगत वर्ष हाॅकी खिलाड़ी गीता यादव तथा ममतेश्वरी लहरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं तथा हाल ही में कबड्डी खेल की खिलाड़ी संजू देवी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है।

एथलेटिक खेल में भी खिलाड़ी अमित कुमार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब हाॅकी खेल से ही तीन खिलाड़ी मो. अल्फाज़ खान, मधु सिदार और दामिनी खुसरो इण्डिया असेसमेंट कैम्प के लिए चयनित हुए हैं। इन खिलाड़ियों को 15वीं हाॅकी इण्डिया जूनियर हाॅकी नेशनल चैम्पियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया है।
विदित हों कि, हाॅकी खिलाड़ी अल्फाज़ खान गोलकीपर हैं और मधु सिदार और दामिनी खुसरों फारवर्ड प्लेयर हैं। विगत वर्ष दामिनी खुसरों और मधु सिदार वेस्ट जो़न हाॅकी चैम्पियनशिप में विजेता टीम का हिस्सा रही हैं और इस टूर्नामेंट में मधु सिदार सर्वाधिक गोल कर टाॅप स्कोरर रहीं थी। अकादमी के हेड कोच अजीत लकड़ा और सीनियर कोच राकेश टोप्पो लगातार खिलाड़ियों को कड़ा और आधुनिक प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ी लगातार इण्डिया असेसमेंट कैम्प में चयनित हो रहे हैं।
अकादमी की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारसाधक मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को बधाई दिए हैं। सचिव यशवंत कुमार, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक संचालक ए. एक्का, खेल अधिकारी सुशील कुमार अमलेश ने भी खिलाड़ियों और दोनों प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.

