शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को खेले जाने वाले दूसरे वन डे मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम कल नवा रायपुर के होटल मे फेयर पहुंचे. दोनों टीम आज रायपुर के मैदान में कल के मुकाबले के लिए प्रैक्टिस करते नज़र आएंगे.

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर कल क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ जमा हो गई। फैंस अपने पंसदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए घंटों बाहर खड़े रहे। दोनों टीमों का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत छत्तीसगढ़िया स्टाइल में हुआ। एयरपोर्ट से दोनों टीमें अलग अलग बसों से होटल पहुंची। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक के रास्ते में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।

Please follow and like us:
