69वीं नेशनल स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, जो 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेलो इंडिया ऑडिटोरियम, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित हुई, में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जय भवानी व्यायाम शाला के दिग्विजय स्टेडियम प्रशिक्षण केंद्र के उभरते हुए वेटलिफ्टर रिहान खान ने 98 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया है।
प्रतियोगिता के दौरान रिहान खान ने स्नैच में 118 किलोग्राम,क्लीन एंड जर्क में 155 किलोग्राम,कुल 273 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रिहान ने स्वर्णिम प्रदर्शन के आधार पर यूथ खेलो इंडिया गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

इस सफलता में रिहान के माता पिता व उनके कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन, तकनीकी प्रशिक्षण और सतत समर्थन रहा है। इस उपलब्धि पर संघ के संरक्षक अजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित आजमानी, सचिव अशोक श्रीवास तथा सभी पदाधिकारियों ने बधाई दिए है.
