35 वी ओपन सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने साईं को 4 अंको से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए एक मैडल सुनिश्चित किया है व बालिका टीम ने प्री क्वाटर फाइनल मैच मे कर्नाटक को 4 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया है.
इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि बॉयज़ वर्ग के नॉक आउट मे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया टीम को रोमांचक मुकाबले मे 43-39 के मुकाबले 4 अंको से हराकर सेमीफाइनल मे पहुंचे.

छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने प्री क्वाटर फाइनल मे मुकाबला कर्नाटक के साथ हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ ने 34-30 के मुकाबले 4 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल मे पहुंची. खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल, महासचिव प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा एंव अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दिए.

