खेलो इंडिया एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वाधान में अस्मिता वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस का आयोजन 30 नवंबर को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित लॉन टेनिस ग्राउंड में 9 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। यह आयोजन सरगुजा जिले में सॉफ्ट टेनिस खेल का पहला कार्यक्रम होगा।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 200 से अधिक बालिका खिलाड़ी ने अपना पंजीयन कराया है। कल विशेष रुप से आमंत्रित इन्टरनेशनल साफ्ट टेनिस बालिका खिलाड़ी रिमा राय एवं राष्ट्रीय मेडलिस्ट चंचल सारथी और पुर्णिमा प्रतिकार उपस्थित रहेंगे।
Please follow and like us:
