बीसीसीआई द्वारा वुमेंस अंडर 23 टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 24 नवंबर को चंडीगढमें बिहार टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 122 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ की ओर से कृति गुप्ता ने 55 तथा रुमा दास ने 29 रन बनाये। साथ ही महक नरवसे ने 14रनों का योगदान दिया ।बिहार टीम की ओर से आर्या ने 2 विकेट प्राप्त किया. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट केनुकसान पर 114 रन ही बना सकी।
बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने 45 रन तथा हर्षिता ने 26 रनों का योगदान दियां।छत्तीसगढ़ की ओर से महक नरवसे तथा श्रेया श्रिवास ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 8 रनों से जीत लिया।

Please follow and like us:
