छत्तीसगढ़ राज्य बॉलबैडमिंटन संघ एवं जिला संघ बलौदाबाजार के तत्वाधान में आयोजित 25 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन हुआ. छत्तीसगढ़ राज्य बाॅल बैडमिंटन संघ सह-सचिव एवं इन्टरनेशनल निर्णायक अंकित लुनिया ने बताया कि जिले की जूनियर टीम में 10 बालक एवं 10 बालिका सहित कोच मैनेजर शामिल हुए।

जिले के खिलाड़ीयो ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। बालिका टीम ने फाइनल मैच में बीएसपी को 35-25, 30-35, 35-28 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। बालक टीम ने फाइनल मैच में बलौदा बाजार को 36-38, 35-32, 35-30 अंकों से हराकर विजेता बने।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की बालक एवं बालिका टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाईड़ येतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सचिव वाय राजा राव, इसरार अहमद, पारस चोपड़ा, राशि महिलांग, भाऊ राम साहू, मुन्ना देवार, आनंद साहू, राहुल चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, तन्मय लुनिया, बादल मक्कड़, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, अंजली बरमाल, नंद कुमार सिंहा, पूजा शर्मा प्राचार्य रिवर्डल वर्ल्ड स्कूल आदि ने शुभकामनाएं दिए।

