69 वी राष्ट्रीय शालेय शतरंज़ 17 वर्ष बालक बालिका चैंपियनशिप का आयोजन नेताजी सुभाष रीजनल कोचिंग सेंटर , अगरतला , त्रिपुरा में 27 से 30 नवम्बर तक आयोजित है. छत्तीसगढ़ दल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल मुंगेली में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित था।
छत्तीसगढ़ राज्य टीम में बालक 17 वर्ष में दिव्य कुमार साहू, भुवनेश्वर सिंह ठाकुर, सोहम विश्वास, अमन सिंह, गगन साहू. बालिका 17 वर्ष में इशिका साहू, विनिता कैवर्त, दीपाली राजपूत, फरहीन खान, मिताली राजपूत है. छत्तीसगढ़ दल के प्रबंधक एवं प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंह एवं बालिका मैनेजर सीमा है।

टीम के रवाना होने पर छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनय के सहायक संचालक क्रीड़ा संजय शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी डाहीरे , सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा ठाकुर ,नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ,उपाध्यक्ष ए. के. जायसवाल विक्रम सिंह ठाकुर, गुरमीत सलूजा, विनय साहू, रवि शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मनीषा पाटले, आशिष मिश्रा, सूर्यकान्त शर्मा आदि ने बधाई दिए.

