जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल के क्षेत्र में महिलाओ के भागीदारी को बढ़ाने के लिए आज विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम कुरूद में किया गया ।
महिला खेल में खेल के सफ़ल आयोजन के लिए दो आयु ग्रुप 9 से 18 एवं19 से 35 रखा गया हैं। इस आयोजन में टीम खेल एवं व्यक्तिगत खेल शामिल हैं जिसमें खो खो, रस्साकसी, वॉलीबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग खेल शामिल हैं।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि भोजराज चंद्राकर (भूत पूर्व अध्यक्ष शाला विकास समिति गुरु घासीदास महाविद्यालय कुरूद), अतिथि में श्रीमती अनुराधा साहू, विद्या शर्मा, कमितला साहू, सुश्री कविता चंद्राकर ( पार्षद), श्रीमती राजकुमारी ध्रुव (पार्षद), संगीता सेन, सुश्री प्रतिभा ध्रुव (सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी), ओपी साहू (विकास खण्ड खेल प्रभारी) जेपी देव (सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी धमतरी) खिलेंद्र साहू, विकास ठाकुर उपस्थित रहे।
सफ़ल आयोजन के लिए विभिन्न विद्यालयों से व्यायाम शिक्षक ओ पी साहू, जितेंद्र साहू, सुरेश निषाद, गोपाल साहू, चोवा राम साहू, टाकेंद्र साहू, तेजेश्वर टंडन, घनश्याम ध्रुव, अनिरुद्ध निर्मलकर, वंदना तिग्गा, संगीता रामटेके, नूतन साहू, वीणा साहू, मोनिका सिंग, ललिता धनकर, ललिता पटेल, खेमलता साहू, निर्मल रात्र, सनत सोनवानी, मनोज कुमार साहू, दिनेश पटेल, गुलशन साहू, गेंदालाल साहू, जयलाल साहू, हेमेंद्र साहू, चेतन साहू, दुर्वासा ठाकुर, सभी उपस्थित रहे। मंच संचालक राजकुमार साहू के द्वारा किया गया।

