अंबिकापुर में 15 से 16 नवंबर तक आयोजित हुए चौथी राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जिले की नेटबॉल बालक और बालिका टीम ने भाग लिया. बालिका टीम के खिलाड़ी भुनेश्वरी साहू, मोंगरा यादव, लक्ष्मी, सुहाना, एंजेल, शांभवी,थी।वहीं बालक वर्ग में अभिनव तिवारी, एरोन आर्यन राही, युवराज भास्कर, शाहिद, श्रीकांत, पीयूष शामिल थे। मुंगेली नेटबॉल संघ के अध्यक्ष सचिन मसीह, नेटबॉल संघ मुंगेली के सचिव स्वप्निल चुनेकर, अजय राही और समस्त संघ के पदाधिकारियों ने टीम को सम्मलित होने पर बधाई दिए। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा पटना के लिए होगा.
Please follow and like us:

