Cricket

KHELNEWZ RAIPUR DESK भारत और साऊथ अफ्रीका के दूसरे वन डे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से होगा शुरू

राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 3 दिसंबर को भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में सीएससीएस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिकट बिक्री और व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

सीएससीएस के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मैच के टिकटों की कीमतें अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार तय की गई हैं। सामान्य स्टैंड के टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं प्रीमियम श्रेणी में सिल्वर बॉक्स 6000, गोल्ड बॉक्स 8000, प्लेटिनम 10000 और कॉर्पोरेट बॉक्स 20000 रुपये में बुक किए जा सकेंगे। बॉक्स टिकट धारकों के लिए खाने-नाश्ते की सभी व्यवस्था रहेगी।

टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी। टिकट www.ticketgini.com पर उपलब्ध रहेंगे। एक आईडी से अधिकतम 4 टिकट बुक की जा सकेंगी। खरीदे गए टिकटों की हार्ड कॉपी 24 नवंबर से बुढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में कलेक्ट की जा सकेगी। छात्रों के लिए विशेष रियायत देते हुए स्टूडेंट टिकट 800 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ सके।

इस बार की सबसे विशेष सुविधा में 3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबल डे पर प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मुफ्त टिकट मिलेंगे। साथ ही आने-जाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि वे बिना परेशानी के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का आनंद ले सकें। रायपुर में होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है और टिकट बिक्री शुरू होते ही भारी उत्साह देखने की संभावना है।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *