राज्य स्तरीय एकीकृत क्रिकेट प्रतियोगिता विला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दुर्ग में आयोजित है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच में चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज ने विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 103 रन का टारगेट चौकसे कॉलेज के लिए रखा. गेंदबाजी में रोहन ओम सिंह ठाकुर और अनवर हुसैन ने दो दो विकेट लिया. चौकसे ने बल्लेबाज ओम सिंह के 45 और रमन के 22 रन के योगदान से यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.
इस अवसर पर चौकसे ग्रुप आफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आशीष जायसवाल, ओएसडी डॉक्टर शरद कुमार कौशिक, प्रिंसिपल नितिन जैन ने खिलाड़ियों को बधाई दिए.
Please follow and like us: