नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरगुजा एवं राज्य एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले में पहली बार राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 से 16 नवम्बर तक माउंट लिट्रा जी स्कूल, संजय नगर, में आयोजित होगी।

इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं. राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में नेटबॉल का यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में कई जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
Please follow and like us:

