25 वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता हैदराबाद (तेलंगाना) में 15 से 18 नवंबर तक आयोजित होगी. जिसमे भाग लेने हेतु राज्य के पुरुष दिव्यांग तैराक 20 महिला दिव्यांग तैराक 04 कोच/मैनेजर 04 दिव्यांग तैराकों के सहयोग के लिए सहयोगी 05 कुल 33 सदस्यीय दल हैदराबाद रवाना हुए ।

सभी चयनित दिव्यांग तैराकों को आज संजय तरण पुष्कर बिलासपुर में दोपहर 12:00 बजे स्विमिंग किट, ट्रैक शूट, टी शर्ट वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि खजांची कुम्हार अपर आयुक्त नगर निगम, अध्यक्षता तिलकेश भावे जेडी समाज कल्याण, विशेष रूप से अजीत सिंह भोगल संरक्षक छत्तीसगढ़ विकलांग तैराकी संघ, आदर्श दुबे, वैभव गुप्ता उपस्थित रहें.
अतिथियों द्वारा दिव्यांग तैराकों को हैदराबाद में अच्छा प्रदर्शन करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर गौरांवित करने की बात कही गई । छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांग तैराकी दल की कोच सुश्री दुर्गा यादव तैराकी प्रशिक्षक (वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी ) पुरुष वर्ग के कोच गणेश राम एवं मैनेजर गोपाल यादव हैं।
कार्यक्रम का संचालन सूरज यादव महासचिव छत्तीसगढ़ विकलांग तैराकी संघ ने किया एवं स्विमिंग किट वितरण समारोह में सुश्री ज्योति देवांगन, आनंद जायसवाल, देवेंद्र सिंह, कमलकांत आदि उपस्थित रहें।

