टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्र स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी-5 का आज फ़ाइनल मैच खेला गया. इस सफल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य की 32 स्कूलों ने खेला. 500 खिलाड़ियों ने इस बड़ी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया.

प्रतियोगिता में 54 मैच खेले गए.आज के फाइनल मैच में कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया.
कृष्णा पब्लिक स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने 87 रन बनाये एवं यशराज सिंग 53 की पारी खेली. गुरुनानक पब्लिक स्कूल रायपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक जोशी ने 4 विकेट लिए।209 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए गुरुनानक पब्लिक स्कूल की टीम 13 ओवर में 91 रन ही बना पाई.
गुरुनानक पब्लिक स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में आदित्य यादव ने 21 रनो की पारी खेली. कृष्णा पब्लिक स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में यशराज सिंग ने 5 विकेट लिए. केपीएस की टीम ने यह मैच 117 रनो से जीतकर प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया.फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच यशराज रहे. प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन देवांश पाटिल, बेस्ट बॉलर यशराज बेस्ट फील्डर यशराज, बेस्ट विकेट कीपर दिव्यांशु बने.
मैन ऑफ़ द सीरीज़ दक्ष कुमार पारख रहे.समापन समारोह के मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा थे. अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा प्रदेश मंत्री भाजपा ने किया. विशेष अतिथि के रूप में मीना वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका कुम्हारी, ज्ञानेश शर्मा पूर्व योग आयोग अध्यक्ष, राकेश पाण्डे, प्रशांत श्रीवास्तव पूर्व खेल एवं युवा आयोग सदस्य रहे.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में टर्मिनेटर इंटरनैशनल क्रिकेट एकेडमी के संचालक और एन.आई.एस. क्रिकेट कोच डॉ.शबाब कुरैशी ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का मंच संचालन जमशेद अख्तर ने किया.

