विप्र खेल दिवस स्व राम नारायण शुक्ल की स्मृति में डी.पी. विप्र महाविद्यालय में आयोजित हुए। जो कि 10 से 12 नवंबर तक आयोजित हो रहा है. आज विप्र खेल दिवस के दूसरे दिन क्रिकेट खेला गया. पांच-पांच खिलाड़ियों द्वारा यह खेल जिसमे छात्र, छात्रा प्राध्यापक, प्राध्यापिका, कर्मचारीगण एलुमिनी व सभी के मध्य संकाय अनुसार मैच खेला गया.

जिसमें क्रिकेट छात्रा वर्ग में विज्ञान संकाय की टीम विजेता रही और वाणिज्य संकाय की टीम उप-विजेता रही वही छात्र (boys) वर्ग में विज्ञान संकाय विजेता और वाणिज्य संकाय उप-विजेता रहे। प्राध्यापक संकाय की टीम में (Blue House) विजेता बने. कप्तान डॉ. एम. एस. तम्बोली जी थे.
प्राध्यापक विभाग (white House) उप-विजेता रही। महिला टीम में कला संकाय विजेता कम्प्यूटर विभाग उप-विजेता रहे। एनुमिनी व छात्र संघ के मध्य मैच खेला गया जिसमें एलुमिनी की टीम विजेता रहे छात्र संघ की टीम उप-विजेता बने।
सबसे अंतिम में महिला प्राध्यापकों के मध्य कबडडी मैच खेला गया जिसमें कम्प्यूटर विभाग के महिला प्राध्यापकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजता होने का गौरव प्राप्त किया.कल विजेता खिलाड़ियो और उप-विजेता खिलाड़ी /टीम को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
मंच का संचालन कमेटी सदस्य शैलेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। कल समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.तारणीश गौतम (कुलसचिव) और डॉ. प्रमोद तिवारी (संचालक) शारीरिक शिक्षा विभाग विशिष्ट अतिथि रहेंगे। यह जानकारी डॉ. अजय यादव क्रीड़ा अधिकारी डी.पी. विप्र महाविद्यालय द्वारा दिया गया.

