SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की 16वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 07 – 09 नवंबर तक अमृतसर (पंजाब) के BBK DAV महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुई.

उल्लेखनीय है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग के 21 सदस्यों (13 female, 08 male) के थाई बॉक्सिंग दल ने भाग लिया। जिसमें 07 बालक और 10 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीस मेमन, महासचिव लखन कुमार साहू ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 07 स्वर्ण, 07 रजत और 01 काँस्य सहित कुल 15 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का तृतीय स्थान हासिल किया।

चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान पर दिल्ली, तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ व चतुर्थ स्थान पर तेलंगाना रही।एकलव्य खेल परिसर, जावंगा, गीदम में पदस्थ खेल एवं युवा कल्याण दंतेवाड़ा की कोच टिकेश्वरी साहू का TIF थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सुमनाक्षर एवँ महासचिव रविंदर सिंह ने चैंपियनशिप में आउट स्टैंडिंग सहयोग के किये विशेष सम्मान से नवाज़ा।

देर रात हुए मुकाबलों में रायपुर की प्रियंका साहू और मानसी तांडी ने स्वर्ण जीता वही बालोद की अंजली साहू, चिकलेश्वरी और भामन कुमार सिन्हा ने भी सीनियर वर्ग में स्वर्ण जीत छत्तीसगढ़ के स्वर्णिम पदकों की संख्या को 07 पहुँचाया। जिसमे 06 स्वर्ण पदक बालिकाओं ने दिलाये। इसके अलावा बालोद के तीन खिलाड़ियों संयम यादव, आयुष जसूजा और मनीष देशमुख ने रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ के रजत पदकों की संख्या 07 पहुंचाई। जबकि दंतेवाड़ा के मंगल साय नाग सेमीफाइनल में हारकर काँस्य पदक जीता और छत्तीसगढ़ के पदकों की कुल संख्या 15 पहुंचाई।

