टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-5 में 2 क्वार्टर फाइनल मैच हुए. प्रतियोगिता में राज्य के अलग अलग शहरो से 32 स्कूलों के 500 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया.
आज के पहले मैच में ज्योति विद्यालय स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. सेंट ज़ेवियर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन बनाए. जिसमे दक्ष कुमार पारख ने शानदार 113 रनो की पारी खेली.

ज्योति विद्यालय के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3 विकेट लिए। जवाब में 156 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए ज्योति विद्यालय की टीम 129 रन ही बना पाई. जिसमे सार्थक पुदके ने 31 एवं आदित्य वर्मा 29 रनो की पारी खेले. सेंट ज़ेवियर स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में दिव्यांश राजपाल ने 3 विकेट लिए.
ज़ेवियर की टीम ने यह मैच 26 रनो से जीता. मैन ऑफ द मैच दक्ष कुमार पारख रहे.प्रतियोगिता के दूसरे मैच में हॉली क्रॉस कापा ने एन एच गोयल स्कूल को 119 रनो से हरा कर सेमीफइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच और तीसरे स्थान के मैच मंगलवार को खेले जाएंगे.

मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मैच गुरुनानक पब्लिक स्कूल व हॉली क्रॉस कापा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई व सेंट ज़ेवियर स्कूल के मध्य होगा.
