स्व बी आर यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी की संजू दूसरे वर्ल्ड कप कबड्डी महिला चैंपियनशिप जो 15 से 25 नवंबर तक जो ढाका बांग्लादेश में आयोजित होगा में भारतीय टीम में चयनित हुई है. इससे पूर्व संजू देवी ने प्रथम बार 6 वीं महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप तेहरान , ईरान में गोल्ड मेडल जीत चुकी है ।

संजू वर्ल्ड कप के पूर्व अंतिम प्रशिक्षण कैम्प जो 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक साईं सेंटर गांधी नगर, गुजरात में आयोजित हो रहा हैं में देश के टॉप 25 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गहन अभ्यास में लगी हुई है.छत्तीसगढ़ से यह पहली महिला खिलाड़ी होगी जो वर्ल्ड कप खेलेगी, स्व बी आर यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने उनके इस खास उपलब्धि पर बधाई दिए है.

सभी के द्वारा मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर और संजू देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया. इस अवसर पर संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक संचालक ए एक्का, वरिष्ठ प्रशिक्षक, राकेश टोप्पो, दिलीप सिंह, हरगुलसन सिंह, टी रेड्डी, रश्मि तिर्की, सरिता कुजूर, सुशील अमलेश, अजीत टोप्पो, जसविंदर सिंह भाटिया, श्रद्धा सोनवानी, बिंदेश्वरी मरावी, कुलदीप बरार, शुभम, अनुश्री भोसले, सुरभि नामदेव, अरविंद गुप्ता, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष शशिकांत बघेल, महासचिव प्रदीप यादव, अनुज प्रताप सिंह, डॉ बसंत अंचल, सुरेश पवार, सुनील गोरहा, सुनील सिंह, पी जी जयकृष्णन तथा आवासीय अकादमी के समस्त स्टाफ ने बधाई दिए.

