SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की 16वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 07 – 09 नवंबर अमृतसर (पंजाब) की BBA विश्वविद्यालय में किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 21 सदस्यों का दल शामिल हो रहा है। जिसमें 07 बालक और 10 बालिका खिलाड़ी हैं। यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीस मेमन, महासचिव लखन कुमार साहू ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज शाम तक सम्पन्न फाइनल में एकलव्य खेल परिसर जावंगा, गीदम, दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर) की पायके कवासी (सब जूनियर, 12 – 14 वर्ष, -44kg) ने अपने वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को परास्त कर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया जबकि श्री गुजराती स्कूल, रायपुर की पिंकी गुप्ता (जूनियर, 14 – 17 वर्ष, – 44kg) ने भी अपने वर्ग में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा 04 खिलाड़ी फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी से अंकों के आधार पर स्वर्ण से वंचित हुए और छत्तीसगढ़ को रजत पदक दिलाया। इस तरह छत्तीसगढ़ को अब तक 06 पदक हासिल हो चुके है और देर रात्रि तक पदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
रजत पदक विजेता
दीपाली बघेल – रायपुर ( जूनियर, 14 – 17 वर्ष, – 48kg)
लच्छी कवासी – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, 12 – 14 वर्ष, – 36kg)
सोमारी मरकाम – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, 12 – 14वर्ष, – 44kg)
रामे कवासी – दंतेवाड़ा (सब जूनियर, 12 – 14 वर्ष, – 52kg)
अभी क्वार्टर फाइनल हुए है देर रात्रि तक सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग के सेमी फाइनल और फाइनल होंगे।थाई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 16वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में नियुक्त किये गए है। प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच / मैनेजर का दायित्व काँकेर (उत्तर बस्तर) की श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी और बालोद की भुनेश्वरी निर्वहन कर रही है।
भाग ले रहा छ ग थाई बॉक्सिंग दल-
बालिका खिलाड़ी
लच्छी कवासी, पायके कवासी, सोमानी मरकाम, रामे कवासी (एकलव्य खेल परिसर, जावंगा, गीदम, दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर), प्रियंका साहू, मानसी तांडी, पिंकी गुप्ता, दीपाली बघेल (रायपुर), अंजली साहू, चिकलेश्वरी (बालोद)
बालक खिलाड़ीमंगल साय नाग एवँ पप्पू कश्यप (दोनों एकलव्य खेल परिसर, जावंगा, गीदम, दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर), बामन कुमार सिन्हा, आयुष जसूजा, मनीष देशमुख, संयम यादव, मयंक साहू (सभी बालोद)

