Hockey

KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में साप्ताहिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ हॉकी के मार्गदर्शन में जिला संघ द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में रैली, संगोष्ठी, कार्यशाला, क्विज़ प्रतियोगिता और प्रदर्शन हॉकी मैच आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस नीरज इंटरनेशनल स्कूल में रैली निकालकर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। द्वितीय दिवस रॉयल किड्स कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय हॉकी के इतिहास विषय पर संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया।उसी कड़ी में रुद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चिखली हाई स्कूल मैदान में रैली, क्विज, संगोष्ठी एवं प्रदर्शन हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें 200 खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में क्विज़, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों में लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, नीरज इंटरनेशनल स्कूल से श्रीमती एकता गांधी, विकास वैष्णव, आशीष मिश्रा, रॉयल किड्स कॉन्वेंट से प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, रिजवान खान, चिखली से सुनील साहू (पार्षद)तथा गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल से योगेश द्विवेदी, श्रीमती अमरजीत कौर गरचा, हरजीत बहल, रुपेश सिंह, श्रीमती अवनीत भाटिया और महिमा यादव.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *