वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग मुकाबलों के नौवें एवं अंतिम राउंड में पाँच मैच खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहले मुकाबले में स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स की टीम को डब्ल्यू.ओ. के माध्यम से जीत घोषित की गई, क्योंकि इन्फिनिटी एफ.सी. निर्धारित समय पर मैदान में उपस्थित नहीं हो सकी।

दूसरे मुकाबले में ब्रह्मविद एफ सी ने विला एफसी को कड़े संघर्ष में 3–2 से हराया। ब्रह्मविद की ओर से अशोक 7 वे, भोले 40 वे और अरुण 41 वे मिनट ने शानदार गोल किए, जबकि विला एफ.सी. की ओर से गौरव 8 वे और उदय ने 35 वे मिनट में गोल दागे। तीसरे मुकाबले में नरेश चैलेंजर्स ने बॉर्नियो एफ.सी. को 1–0 से मात दी। टीम के लिए एकमात्र निर्णायक गोल मनीष ने 17 वे मिनट में किया।
चौथे मुकाबले में फिल फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट्स पैंथर्स को 3–1 से हराया। टीम के लिए प्रदीप ने 35 वे और 50 वे मिनट में दो और अमन ने 40 वे मिनट में एक गोल किया, जबकि मैट्स पैंथर्स की ओर से सोनेन्द्र 45 वे मिनट में गोल दागा। मुकाबलों का अंतिम मैच सराफत लायंस ने जेएसएफ क्लब को 3–0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

टीम के लिए शिवम साहू चौथे मिनट में शुरुआती गोल किया, जिसके बाद श्रवण 21 वे एवं 22 वे मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम की बढ़त को अजेय बना दिया। लीग मुकाबलों के पश्चात अंक तालिका में 19 अंकों के साथ नरेश चैलेंजर्स शीर्ष पर, ब्रह्मविद दूसरे, फिल फाइटर्स तीसरे और मेट्स पैंथर्स चौथे पर है। शनिवार को क्वालीफायर 1 एवं एलिमिनेटर के मैच, रविवार को क्वालियर 2 एवं 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
